केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

kamran

September 16, 2024

लखनऊ। बीबीडी क्षेत्र में स्वरूप केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पैकिंग मटेरियल के गोदाम में लगी, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दमकल की दो गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

आग लगने की सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह भी मौके पर पहुंचे है। स्वरूप केमिकल के डायरेक्टर उमेश बाबू मिश्रा ने बताया कि गोदाम में पैकिंग मटेरियल रखा गया था।दो दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। फैक्ट्री बाहर से बंद थी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

आग करीब 6.30 से 7 बजे के बीच लगी है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आज छुट्टी का दिन होने की वजह से कोई गोदाम में नहीं था।

Share