दिनांक 30.01.2025
झांसी।शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कचहरी चौराहे पर गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्यापण कर शहर अध्यक्ष आशिया सिददीकी की अध्यक्षता और राजकीय इण्टर कालेज के पूर्व प्राचार्य राम सिया यादव के मुख्य आतिथ्य में शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंघल ने तथा आभार एडवोकट विवेक बाजपेयी द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर सभी ने शहीदों को नमन किया और उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए श्रद्वा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर रघुराज शर्मा, राजेश रानी, सईदा, फरीदा मंसूरी, विनय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास, हर्षिना उदय, अनिल रिछारिया, मज़हर अली, अशोक सक्सेना, ऋतु हंसा, वैशाली और बहुत से लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा कुम्भ मेले में मारे गये श्रद्वालुओं की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।