*महाकाल क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला*
*जिले की 48 ग्राम पंचायत की टीमों ने लिया था क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा*
बटियागढ़ ब्यूरो- रिपोर्ट केशरी लोधी
ग्राम के मिनी स्टेडियम में ग्रामीण टेनिस वाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में जिले की 48 ग्राम पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया जिसके फाइनल मुकाबले में 11 स्टार क्रिकेट क्लब बनगांव एवं महाकाल क्रिकेट क्लब फुटेरा कला के मध्य मैच खेला गया टॉस जीतकर बनगांव के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट गावकर 153 रन बनाए जवाब मैं महाकाल टीम के बल्लेबाजों ने पांच विकेट गंवाकर 154 रनों का लक्ष्य हासिल किया संजय राय ने बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 65 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द सीरीज संजय श्रीवास्तव बेस्ट बल्लेबाज लकी बेस्ट गेंदबाज सचिन राय रहे इस पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर धर्मेंद्र बेस्ट कॉमेंटेटर शिक्षक बिहार से लोकेश महाराज रहे मीडिया से jk भाई पत्रकार मंत्री पुत्र लकी भैया द्वारा सम्मानित किया गया को विजेता टीम को 15000 रुपए का चेक अप उप विजेता को ₹7000 का चेक एवं आकर्षक सीलों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल राज्य मंत्री लखन पटेल की सुपुत्र लकी पटेल ग्राम के पंडित देवी प्रसाद चतुर्वेदी फुटेरा सरपंच उदयभान सिंह भाजपा अध्यक्ष अरविंद पटेल डॉक्टर आरिफ हुसैनी अमित जैन चतुर्भुज गर्ग चौकी प्रभारी श्याम सुंदर दुबे समस्त पुलिस स्टाफ सहित कई ग्रामीणों की उपस्थिति रही जिन्होंने खेल प्रेमियों को सीलों एवं नगद राशि से सम्मानित किया