बटियागढ़ – संवाददाता केशरी लोधी
*बटियागढ* परम पूज्य परम हंसयोगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में वा आशीर्वाद स्वरूप से बटियागढ में हर माह की भांति इस बार भी माह के प्रथम रविवार को जनपद पंचायत कार्यालय में भव्यता पूर्वक संपन्न हुई मासिक महाआरती का आयोजन दोपहर 12 बजें से प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ राजेश सिंह द्वारा किया गया मां गुरुवर जी के जयकारे लगाते हुए गुरुवर श्री की आरती व माता भगवती की आरती की वही मंत्रों का उच्चारण करते हुए व तीन-तीन बार शंख ध्वनि की आरती करने के तत्पश्चात नए मां के भक्तों को संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुरुवर श्री जी व संगठन की विचारधारा से अवगत कराया चिंतन मंच संचालन उमराव पटेल द्वारा किया गया जिसमें बताया गया कि सौभाग्य के क्षण जो हम सभी मां के भक्तों को एक साथ बैठकर के मां भगवती का गुणगान करने का शुभ आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है आगे की कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष पं राकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि वास्तव में संगठन के द्वारा लगातार ही समझ में परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है और आज वर्तमान में परिवर्तन प्रत्यक्ष रूप से दिखाई भी दे रहा है एक न एक दिन हम नशा मुक्ति प्रदेश को बनाने में सफल रहेंगे बटियागढ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी द्वारा बताया कि संगठन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है हम आपके संगठन की जनकल्याणकारी कारों की प्रशंसा करते हैं साथ ही नशा मुक्ति के क्षेत्र में पुलिस का पूर्ण सहयोग रहेगा लगातार ही आप कार्य करते रहें और भी संगठन सदस्यों द्वारा संगठन की विचारधारा बतलाईं गई आयोजन में हजारों लोगों की उपस्थिति रही अंत में सभी का आभार व्यक्त ब्लाक अध्यक्ष बबलू नायक द्वारा किया गया अंत में सभी को निशुल्क शक्तिजल एवं प्रसाद वितरण किया गया