कमल पुष्प पर होकर सवार माता सिद्धिदात्री के स्वरूप में मां कल्याणी ने दिए दर्शन– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
*सभी शक्तियों की सिद्धि की देवी है माता सिद्धिदात्री।( पंडित सुशील कुमार पाठक)*
महाशक्ति पीठ मां कल्याणी देवी के धाम में नवरात्रि महोत्सव मेला के अवसर पर मां कल्याणी ने नवरात्रि के नवमी दिवस पर मां कल्याणी ने माता महागौरी के स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन
इस अवसर पर प्रातः कालीन माता कल्याणी का माता सिद्धिदात्री के स्वरूप में मंगला आरती एवं अभिषेक किया गया और उनका आह्वान किया गया इस अवसर पर भक्तों ने मां का दर्शन पूजन अर्चन कर शतचंडी महायज्ञ का परिक्रमा करते हुए अपने बच्चों को मुंडन संस्कार कराया
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आज नवमी के दिन कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन कराया गया तत्पश्चात महा भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया
इस अवसर संस्कृत विभाग के द्वारा नारी शक्ति के प्रतीक को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई और दूर-दूर से भक्तगण अपनी मन्नतें पूर्ण होने पर डीजे बैंड के साथ निशान मां कल्याणी को चढ़ाया और कहा कि माता सिद्धिदात्री सभी शक्तियों की सिद्धि की देवी है और जो साधक पूर्ण विधि विधान के अनुसार मां की पूजन अर्चन करता है उन्हें माता सिद्धिदात्री की शक्तियां प्राप्त होती है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि शाम 6:00 बजे रात्रि कालीन माता सिद्धिदात्री स्वरूप का श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खोला गया गया मां में कमल पुष्प पर सवार होकर हाथों में शंख चक्र पद्म धारण किए रही
मां का श्रृंगार रत्नजडित आभूषणों से एवं बेला कमल पुष्पो के द्वारा किया गया एवं हवन किया शाम 7:00 बजे मां का सांध्य एवं रात्रि 12:00 बजे शयन आरती की गई
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन मां कल्याणी का श्रृंगार दुर्गा के रूप में किया जाएगा और शाम 7:00 बजे संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और 9:00 पजावा रामलीला कमेटी के दल के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और लखन की सवारी भक्तों को दर्शन देने के लिए माता कल्याणी के धाम में आएगी
Share