16 सितम्बर को जनपद न्यायालय में स्थानीय अवकाश घोषित

kamran

September 14, 2024

सभी न्यायालय 28 सितम्बर (चौथे शनिवार) को न्यायिक कार्य के लिए रहेंगे खुले- जिला जज

रायबरेली। जिला जज तरुण सक्सेना ने बताया है कि सेंट्रल बार एसोसिएशन रायबरेली द्वारा बारावफात के अवसर पर 16 सितम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कैलेंडर 2024 में बिंदु संख्या 7 पर दिए गए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, 16 सितम्बर 2024 को दशहरा के बदले बारावफात के अवसर पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है, जो रविवार यानी 13 अक्टूबर 2024 को पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कैलेंडर 2024 में बिंदु संख्या 8 पर दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, जिला न्यायालयों में कार्य दिवस एक वर्ष में 265 दिनों से कम नहीं हो सकते हैं, उन्होंने बताया कि इस न्यायपीठ के सभी न्यायालय 28 सितम्बर 2024 (चौथे शनिवार) को न्यायिक कार्य के लिए खुले रहेंगे।

Share