
रिपोर्ट पुष्पेंद्र रैकवार व पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट
डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान मालामध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह विकासखंड हटा के द्वारा आज आजिविका मिशन के सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि हटा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक उमादेवी खटीक जी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गंगाराम पटेल जनपद अध्यक्ष हटा एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैया पटेल जनपद सदस्य कुंवरपुर श्री महेश्वर सिंह जनपद सदस्य हिनौता कला श्री जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर हटा उमाकांत कुरेरिया श्री वीरेंद्र अहिरवार पार्षद गौतम अहिरवार पार्षद श्रीमती आरती सिंह DST SBI हटा एवं प्रमुख वक्ता के रूप में श्री प्रताप पटेल जी प्रांतिय पदाधिकारी स्वावलंबी भारत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री माधव पटेलजी शिक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा बाबा साहब एवं मां सरस्वती की चित्र पर माला पहना कर और तिलक लगाकर जोत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन रत्नेश खटीक जी के द्वारा किया गया प्रताप पटेल जी ने बाबा साहब के व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्म से लेकर अंत के संघर्ष की कहानी बाबा साहब है

आजादी के पहले जो उन्होंने किया वह अच्छे से पढ़ाया नहीं गया है विदेश में शिक्षा प्राप्त की 3 वर्ष की शिक्षा दो वर्ष में पूरी कर ली बाबा साहब ने अपने जीवन में 27 विषयों से डिग्रियां प्राप्त की उन्होंने दलित समाज को कैसे ऊपर उठाए जा सके उन्हें कैसे सम्मान मिलाया जा सके इस पर कार्य किया बाबा अपने माता-पिता की 14वीं संतान थी सिर्फ उन्होंने ही इतनी पढ़ाई अच्छी है बचपन से ही इन्होंने भेदभावपूर्ण जीवन जिया श्री वीरेंद्र अहिरवार जी ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार 22 वर्षों से चंडी जी मंदिर के पास बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए संघर्ष किया मुझे पहले बाबा साहब पर बोलने नहीं दिया जाता था

माननीय विधायक उमा जी ने स्वयं के खर्चे से प्रतिमा बुलवाई और वहां पर प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल को हुआ राष्ट्रपति से सम्मानित श्री माधव पटेल शिक्षक ने कहा कि बाबासाहेब कोई नाम नहीं है वह एक विचारधारा है बाबा साहब ने राष्ट्र के लिए जो किया है वह कोई नहीं कर सकता बाबा की मूर्ति पर केवल माल अर्पण करने से देश का राष्ट्र का भला नहीं होने वाला है उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है आज की पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में बताना बहुत आवश्यक है

अगर टाइम मिले तो उनकी पुस्तकों को अवश्य पड़े उनके विचारों को पड़े और उनकी विचारधारा को आत्मसात करें यही बाबा साहब के लिए आत्मीय श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हटा जनपद अध्यक्ष गंगाराम जी पटेल ने जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा इन शब्दों के साथ उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान निर्माता जिन्होंने इस देश के लिए ऐसा संविधान प्रस्तुत किया जिससे हमारी न्यायपालिका कार्यपालिका और विधायिका आज सुचारू रूप से चल रहे हैं लोगों को न्याय मिल रहा है
हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
लोगों को समानता का अधिकार मिला माननीय विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने हमें भेदभाव नहीं सिखाया हमें उन्होंने हमेशा सद्भाव ही सिखाए समरसता के भाव से रहना जातीवाद को भूलकर एक दूसरे को गले लगाना यही बाबा साहब का संदेश था यही उनका मंत्र था सभी में समानता का भाव हो कांग्रेस से दूरी बनाते हुए उन्होंने अपना दल पार्टी बनाई और उसी से चुनाव लड़ा अगर कांग्रेस ने उनको समझा होता उनकी विचारधारा को जाना होता तो आज देश की दशा और दिशा कुछ और होती शिक्षा को बढ़ावा देना एवं शिक्षा को ही सर्वोपरि मानना महिलाओं को शिक्षित करना सशक्त करना ताकि एक परिवार एक ग्राम और राष्ट्र सशक्त हो सके अगर महिला पड़ेगी तो एक पूरा वर्ग सशक्त होगा परामर्शदाता सुनील सेन आज के कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और बताया कि जन अभियान परिषद किस प्रकार शासन और जनता के बीच कार्य कर रहा है
जन जागरूकता के कार्य के माध्यम से लोगों में सामाजिकता के भाव पैदा करने का का मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में ग्राम में वार्ड में नेतृत्व कर्ता खड़े करने का काम पाठ्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है
अंत में कार्यक्रम का आभार विकासखंड समन्वय पुष्पा सिंह जी के द्वारा किया गया माननीय विधायक उमा देवी खटीक जी ने समाज के क्षेत्र में अच्छे से कार्य कर रहे पूर्व छात्र सामाजिक कार्यकर्ता भाई कृष्णकांत लखेरा जी सोमनाथ विश्वकर्मा अजीत विश्वकर्मा आरती अहिरवार भारतीय अहिरवार पत्रकार परामर्शदाता गजेंद्र साहू नरेंद्र प्रताप प्रिंसदीप खटीक नवांकुर संस्था प्रमुख सुरेश नामदेव संत नामदेव शिक्षा समिति पुष्पेंद्र पांडे नर्मदा माधव युवक मंडल नगर विकास प्रस्फुटन समिति यशवंत सोनी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बलेह से आनंद विश्वकर्मा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तिगरा , श्रीमती अनिता पटेल विकास खंड समन्वयक समाजिक अंकेक्षण हटा अन्य गणमान्य साथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ