झाॅसी दिनांक 13 दिसम्बर 2024
——————–
जनपद में आधार कार्ड की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ
——————–
झांसी : उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने बताया कि जनपद में आधार की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 25 नवम्बर, से 31 दिसम्बर, 2024 तक पूरे जनपद में हर गांव में शिविर लगना प्रारंभ हो चुका हैं। कैम्प में किसानों को आधार कार्ड, अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, खतौनी की नकल लेकर आना है। कैम्प में ही लेखपाल, प्रा०सहा० एवं पंचायत सहायक एवं रोजगार सहा० आदि कर्मचारियों की मौजूदगी रहेगी। इसमें कर्मचारी द्वारा संबंधित किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईकेवाईसी विवरण आदि दर्ज करेंगे। इसके बाद एक किसान नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ-
1. किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों के खातों में जायेगी, जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बन गई है।
2. बीज, खाद, कृषि यंत्रों, बैंक लोन, किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली सभी प्रकार की छूट आदि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही मिलेगी।
3. किसानों को फसल बीमा एवं आपदा राहत का लाभ इसी फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० के माध्यम से मिलेगा।
इसके अतिरिक्त भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा। सभी जन सेवा केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कैम्प में मौजूद कृषि विभाग, राजस्व विभाग की टीम को मौके पर अवगत करा सकते है।
——————————-
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।