कन्नौज:पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।आज पुलिस लाइन स्थित डिस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को डिजिटलाइजेशन के फायदे बताते हुए उन्हें E_Office व्यवस्था से अवगत करवाया गया।वहीं ट्रैनिंग सेंटर में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व पुलिस कर्मियों को ई-आफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया।ई-आफिस एक Digital Work Place Solution है।जिसका निर्माण NIC द्वारा किया गया है। e-Office का उद्देश्य कार्यालय के समस्त पत्र/पत्रावली/फाइल का डिजिटलाईजेशन कर कार्यालय को सरलीकृत,उत्तर दायी, प्रभावी और पारदर्शी कामकाज को प्राप्त करना है।यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP) पर आधारित है।
e-Office के संबंध में कर्मचारियों को UP Electronics Corporation LTD ( UPLC) के प्रशिक्षिको द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई।
फोटो:पुलिस कर्मियों को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद।