कन्नौज:तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई,पांच डॉक्टरों की मौत।

कन्नौज:शादी समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के 5 छात्रों की मौत हो गई।दरअसल बताते चले पूरा मामला कन्नौज जनपद के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का है।जहां सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के छात्र लखनऊ से एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित तिर्वा कट के पास ड्राइवर को झपकी आ जाने से स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए गलत लेन में चली गई।दूसरी तरफ़ से आ रहे एक ट्रक से टकराने से स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 5 डॉक्टरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तिर्वा ने बताया कि सुबह 3:43 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 थाना तिर्वा क्षेत्रांतर्गत पर लखनऊ से आगरा जा रही गाड़ी स्कार्पियो यूपी 80 HB 0703 अनियंत्रित हो जाने के कारण डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ साइड में आ गई आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर RJ 09 CD 3455 से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें (1) अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी A5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है एक व्यक्ति गंभीर घायल है उनके पारिवारीजन को सूचना कर दी गई है। घायल को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज सैफई रैफर किया गया है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है।घायलों का विवरण-1.जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी 9B 568 फेस टू मझोला योजना नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद ।

मृतकों का विवरण-

1. अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा ।

2. संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य उम्र 46 वर्ष निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई ।

3. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल उम्र 34 वर्ष तेरा मल मोतीपुर कन्नौज

4. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार उम्र 35 वर्ष निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली

6. राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।

Share