झांसी महानगर:गिरवरधारी जू के 25वें प्राकट्य महमहोत्सव पर होंगे विविध आयोजन:राधामोहनदास

गिरवरधारी जू के 25वें प्राकट्य महमहोत्सव पर होंगे विविध आयोजन:राधामोहनदास

झांसी।नोटक्षीर बनगुवां बरूआसागर स्थित गिरवरधारी जू महाराज के 25 वें पावन प्राकट्य महा महोत्सव एवं हनुमान जयंती के पावन पर्व पर 3 अप्रैल से 11अप्रैल 2025 तक श्री हनुमंत महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा एवं श्रीरामलीला का भव्य आयोजन होगा।
उक्त जानकारी बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने श्री कुंजबिहारी मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए महाराज ने बताया कि नित्य लीला निकुंज गौलोकवासी प्रात:स्मरणीय पूज्य गुरुदेव भगवान श्री श्री 1008 श्रीमहंत बिहारीदास महाराज ने सन 2000 में बनगुवां नोटक्षीर के पावन तट पर गिरवरधारी जू मंदिर का निर्माण कराया था और हनुमान जयंती पर ही बड़े हनुमानजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी तब से लेकर अब तक प्रति वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर वहां एक सप्ताह का भव्य उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष बड़े हनुमानजी का 25वां पावन प्राकट्य महोत्सव है जिसे भक्त जन पूरी भव्यता उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाये़ंगे।
सप्ताह भर चलने वाले विविध धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए आपने बताया कि 3 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें घोडा बग्गी एवं डीजे बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के बीच बुंदेलखण्ड की पावन बेत्रवंती गंगा से कलशों में जल भरकर गिरवरधारी जू मंदिर में लाया जायेगा। 3 अप्रैल से 11अप्रैल तक रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 11बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधार रहे हित आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में श्रीरामलीला का मंचन होगा। 5 अप्रैल से 11अप्रैल तक सायंकाल पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक पूज्य कथा व्यास बुंदेलखण्ड धर्माचार्य एवं कुंजबिहारी मंदिर के महंत राधामोहन दास श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन करायेंगे। सात अप्रैल को श्रीराम बारात निकाली जायेगी तथा 12अप्रैल हनुमान जयंती पर प्रात: पांच बजे मंगला आरती,आठ बजे श्रृंगार आरती उपरांत सुंदरकाण्ड पाठ एवं दोपहर 12बजे पूर्णाहुति हवन उपरांत बुंदेलखण्ड के साधु संतों का विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पुजारी बालकदास, व्यवस्थापक परमानंद दास एवं गिरवरधारी जू मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share