झांसी महानगर:झांसी मेडिकल कॉलेज मे अग्निकांड में मरे गए नवजात बच्चों को व्यापार मंडल ने दी श्रद्धांजलि

 

अग्निकांड में जनजात बच्चों की दुखद मौत पर दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झांसी। दिनांक 15 नवंबर की रात्रि में मेडिकल कॉलेज में हुए 10 नवजात बच्चों की दुखद मृत्यु पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महानगर शाखा के तत्वाधान में लक्ष्मीबाई पार्क में सैकड़ो पददकारियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि व्यक्त की वह कहां की घनघोर लापरवाही की वजह से यह अग्निकांड हुआ है प्रशासन से मांग की गई कि दोषियों के विरुद्ध अभिलंब कठोर कार्रवाई की जाए, स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर किया जाए, व मृतक परिवार जनों को कम से कम 20 लाख की राशि की आर्थिक मदद की जाए
इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत्यु का आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, प्रोफेसर एस आर गुप्ता, अजय चड्ढा, प्रदीप गुप्ता, शालिनी गुरबक्शनी, माला मेहरोत्रा, योग माया शुक्ला, कीर्ति सक्सेना, सारिका जैन, विनय उपाध्याय, दीपक व्यास, मनीष अग्रवाल, प्रिंस भुसारी, अशोक गुरबक्शनी, नवीन चंगानी, दीपक भाटिया, अंकुर वट्ठा, सरदार कृष्ण सिंह , दीपक साहू,शकील खान, मयंक परमार्थी, जैकी पहलवान, अभिषेक सिंह, मुकेश सेठी, मोनू अग्रवाल ,मंजिल शर्मा, शिवम सोनी, अनिल राय, आरिफ मंसूरी ,शैलेंद्र राय, राहुल सेन, अवनीश खरे, रवि त्रिपाठी, अबरार अली ,कृष्णा राय, दिलीप पूरी, विवेक बाजपेई, दीपक साहू, धीरज दीक्षित ,धीरज राजपूत, सुनील नेनवानी, अनुज मिश्रा, अकील खान, आदि ने कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share