, दिनांक 25 दिसम्बर
——————————————–
परम श्रद्धेय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
झाँसी/ आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को विकास भवन सभागार में परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए गए प्रतिभागी क्रमशः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा तनाज खान ,संगीता कुशवाहा व बुंदेलखंड महाविद्यालय के छात्र राहुल जोशी, एकल काव्य पाठ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा माही वर्मा, सना खान व के .एस महाविद्यालय मऊरानीपुर की छात्रा रागिनी राजपूत को क्रमशः 10000 ,5000 व 2500 रुपए की राशि का चेक , पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी क्रमशः योशिता मिश्रा, नम्रता राजपूत व नमन चतुर्वेदी को क्रमश: 5000, 3000 एवं 2000 की राशि का चेक,पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । साथ ही जनपद स्तर के समस्त प्रतिभागियों को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में समस्त विजयी प्रतिभागियों को माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम जी, माननीय सदर विधायक रवि शर्मा जी, माननीय विधान परिषद सदस्य राम तीर्थ सिंघल जी ,डॉ बाबूलाल तिवारी जी , रमा निरंजन जी, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुशील बाबू जी, नोडल उच्च शिक्षा प्राचार्य प्रो. अनुभा श्रीवास्तव जी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एव सम्मान राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद स्तरीय समिति के प्रभारी डॉ. अजय शंकर यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संपन्न कराने में समिति सहप्रभारी डॉ.रेनू सिंह, सदस्य डॉ.ज्योति श्रीवास्तव व डॉ. मुकेश सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों,प्राध्यापक गण , कर्मचारीगण व छात्र-छात्राओं का क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुशील बाबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
——————————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।