झांसी दिनांक-07.12.2024
सम्पूर्ण समाधान दिवस-गरौठा तहसील जनपद झाँसी
राजस्व/भूमि विवाद आदि मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम करें विधिक निस्तारण-डीआईजी
क्षेत्राधिकारी कार्यालय गरौठा व थाना गरौठा का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय/परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के साथ सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के दिए निर्देश
गंभीर अपराधों में संलिप्त सक्रिय/अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगेस्टर आदि की करें प्रभावी कार्यवाही
झांसी।आज दिनांक 07.12.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी महोदय* द्वारा जनपद झाँसी के सदर तहसील गरौठा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। राजस्व, भूमि विवाद के मामले में थाना पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर विवादों का नियमानुसार त्वरित एवं वैधानिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मौके पर टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिये रवाना भी किया गया।राजस्व से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न करें, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के माध्यम से राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया जाए, अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे इत्यादि के मामलों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।डीआईजी झाँसी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई जनशिकायतों के निस्तारण हेतु थाना पुलिस को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर पीडितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। तदोपरान्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना गरौठा परिसर व कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना आदि को चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमिभवन रजिस्टर, अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये। थाने पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये । महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों/त्योहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।साथ ही डीआईजी महोदय द्वारा शासन की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी गरौठा, श्री राजेश कुमार राय व सर्किल के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।