राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने किया कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी को सम्मानित
झांसी राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग ने कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी को आयोग के आफिस लोधी रोड एक अहम सभा में सम्मानित किया यह सम्मान कुरैश कॉन्फ्रेंस के द्वारा किये जा रहे सद्भावना तथा सभी वर्गों के बिच संवाद स्थापित रहे कार्यों को देखते हुए दिया गया जिससे कुरैश कॉन्फ्रेंस ने कोशिश कि है कि सभी समुदायों के बीच भाई चारा बढ़ाना चाहिए तथा संवाद को हमेशा स्थापित रखना होगा तथा हर समुदाय का सम्मान करना होगा राष्ट्रिय अध्यक्ष ने आयोग से निवेदन किया कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रो में शिक्षा के केंद्र खोले जाए तथा नौजवानों को रोज़गार से जोड़ा जाए महिलाओं की प्रतिभा के विकास के लिए बड़े मंच तलाशे जायें आयोग से निवेदन किया कि जस्टिस शैखर कुमार यादव, जज इलाहाबाद हाई कोर्ट के गैर ज़िम्मेदार आपत्ति जनक ब्यान का नोटिस किया जाए तथा न्यायपालिका के विश्वास को मज़बूत किया जाए। सम्भल के मुद्दे पर एक टीम गठित कि जाए जो सत्यता का पता लगाये तथा दोशियों को सख्त सज़ा मिले और मृतको के परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार मुआफ्ज़ा दे ।
आयोग ने सभी सुझावों को नोट किया तथा जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया ।
मौहम्मद आसकिन कुरैशी, राष्ट्रिय महासचिव (संगठन) कुरैश कॉन्फ्रेंस मीटिंग में उपस्थित रहे ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।