दिनांक-25-09-2024
विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लंबित विवेचनाओं की तत्काल समीक्षा करें, अपराधियों की संपत्ति करें कुर्क
आगामी त्यौहारों में दुरूस्त रखे सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त QRT व टास्क फोर्स टीमें तैनात करें
अवैध पटाखा फैक्ट्रियों व सामग्री भण्डारण पर लगाये पूर्ण अंकुश
मनचलों, हुडदंगियों, बाजारों में स्टंट करने बाइकर्स पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश‘
आज दिनांक 25-09-2024 को *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा परिक्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु विभिन्न अपराधों जिसमें जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही *आगामी माह अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि, विजयदशमी, धनतेरस व अन्य आयोजनों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए है।06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचको को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नवदुर्गा महोत्सव, दशहरा, धनतेरस व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत रेंज के जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्ध की समस्त तैयारियों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए। रेंज के सभी थाना प्रभारियों द्वारा *पीस कमेटी की मीटिंग* करते हुए त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व से ही बातचीत कर समस्यओं का समाधान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपदों में अतिरिक्त QRT टीमें गठित करते हुए *भीड़ नियन्त्रण माॅक ड्रिल* का अभ्यास कराया जाये व QRT टीमों में विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं स्वस्थ पुलिस कर्मियों को सम्मिलित करते हुए 24 घण्टे शिफ्टवार डियूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गए है। जनपद की अभिसूचना इकाई को संदिग्धों पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने तथा सूचनाओं को समय से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने तथा अभिसूचना इकाई की सक्रियता को और अधिक बढ़ाते हुए इनपुट प्राप्त कर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विस्फोटक पदार्थ/पटाखा फैक्ट्री/पटाखा विक्रेता के लाइसेंस धारकों की थाना-वार सूची अद्यावधिक कर ली जाये एवं जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा सत्यापित सूची थाना स्तर पर उपलब्ध होनी चाहिये। अनुज्ञापियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी निमार्ण हेतु *विस्फोटक सामग्री का अवैध संग्रहण किया जा रहा हो तो उसके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये।गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त गौ-वंश/मवेशियों के राजमार्गों पर आ जाने के कारण गंभीर दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में गौवंशों को गौशालाओं में भेजने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। डीआईजी महोदय द्वारा रेंज के सभी थानाक्षेत्रों में *प्रमुख बाजारों, व्यस्ततम इलाकों, सर्राफा बाजारों, सूनसान क्षेत्रों में निरन्तर पैदल गश्त वाहन चेकिंग* अभियान चलाये जाने तथा हुडदंगियों, ठेकों के बाहर अराजकता फैलाने वालों, मनचलों, स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह., पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, एसपीओ देशराज मिश्र, जेडओ आर.के सिंह, सीओ एलआईयू अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ(रेडियो) प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।