आज देश को बापू के विचारों की पुनः आवश्यकता है – मनीराम कुशवाहा
झांसी! आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि “शहीद दिवस” के अवसर पर कांग्रेस जनों ने कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण कर रामधुन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम” का गायन कर बापू को याद किया। तदोपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री श्री राम बिलगैया की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखलाया, जिसका अनुसरण करके कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी अन्याय के खिलाफ डटकर मुकाबला कर सकता है, क्योंकि अहिंसा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है। अहिंसा के साथ-साथ सत्याग्रह को साथ लेकर चलने से आप दुनिया को अपने कदमों में झुका सकते हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, इसलिए उसे आत्मनिर्भर कहते हैं। आज देश को बापूजी के विचारों की आवश्यकता है, हमारा कर्तव्य है कि बापू के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।क्योकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी जी के विचार अति प्रासंगिक है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।