गरीब, शोषित, वंचित व असहाय परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा :- डा राजपाल कश्यप
झाँसी | पूर्व मंत्री पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी डा राजपाल कश्यप ने झांसी सर्किट हाउस में संगठन कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों से भेंट कर( पी डी ए) पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता से कोई भी सरोकार नहीं है भाजपा और उनके सहयोगी दल देश और प्रदेश की जनता की गाड़ी कमाई लूटने में लगे हैं. चारो तरफ निराशा और हताशा का माहौल है अपराध अपने चर्म पर है सपा सरकार के विकाश कार्यों पर उंगली उठाने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के जिम्मेदार ओहदों पर बैठे लोग मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं भूमाफिया बनकर ग़रीब किसानों मजदूरों की जमीनें हथियाने में लगे हुए है आए दिन इनके काले कारनामों के वीडियो वायरल होते रहते है. इनका सिर्फ एक ही एजेंडा है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता, आने वाले 2027 में जनता ही इन्हें हटाएगी. इससे पहले राजपाल कश्यप समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ सपा नेता गुलाब सिंह रायकवार एवं उनके पिता का सड़क हादसे में दुखद निधन होने पर उनके घर पहुंचकर परिवार से मिलकर को सांत्वना दी इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला,
महेश कश्यप प्रदेश सचिव, सन्तोष रायकवार जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, विजय झांसिया, डा रघुवीर चौधरी, पूर्व विधायक सतीश जातारीया, संजय पाल, मोहर सिंह राठौर, मीरा रायकवार, मंगेश रायकवार, विकाश चौरसिया, राहुल सिंह, तेजपाल सिंह, अभिषेक रायकवार, आदि मौजूद रहे l
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।