30 सितम्बर 2024
———————————–
मण्डलायुक्त ने बोर्ड आॅॅॅफ रेवेन्यु पद्धति, कार्मिक नियमावली एवं सेवा नियमावली की बारीकियों का नव-नियुक्त लेखपालों को पढ़ाया पाठ
नव-नियुक्त लेखपाल तैनाती के उपरान्त अपने दायित्वों की पूर्ति नेक-नियती एवं जनकल्याण की भावना के साथ करें
तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं पर प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाये
कार्मिकों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक सम्बन्धी प्रविष्टियों को अद्यतन रखें
कार्मिकों की सेवा पुस्तिका में उनके स्थाईकरण एवं पारिवारिक सदस्यों एवं नाॅमिनी की प्रविष्टियां अनिवार्य रुप से दर्ज करायें
मण्डलायुक्त ने किया तहसील सदर का औचक निरीक्षण
————————-
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे द्वारा तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होने तहसील परिसर में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया, इसके पश्चात तहसील कार्यालय के आंकिक विभाग, नजारत विभाग, लेखपाल कक्ष, राजस्व निरीक्षक कक्ष, राजस्व लिपिक कक्ष, अभिलेखागार एवं तहसील न्यायालय में अभिलेखों के रख-रखाव, प्रबन्धन एवं निस्तारण सम्बन्धी प्रक्रियाओं को गहनता से देखा।
नजारत अनुभाग के निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि नायब तहसीलदार को नजारत का प्रभारी अधिकारी नामित कर तामीला की प्रगति हेतु प्रत्येक 15 दिवस की अवधि में मूल्यांकन करें। उन्होने कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं पर प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाये। कार्मिकों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक सम्बन्धी प्रविष्टियों को 15 दिवस के भीतर अद्यतन करें। कार्मिकों की सेवा पुस्तिका में उनके स्थाईकरण एवं पारिवारिक सदस्यों एवं नाॅमिनी की प्रविष्टियां अनिवार्य रुप से दर्ज करायें, जिससे सेवा निवृत्ति के समय कार्मिकों एवं उनके परिजनों को पेंशन के भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सरकारी कार्मिकों की सेवा पुस्तिका के रख-रखाव एवं प्रबन्धन की स्थिति तथा प्रविष्टियों के अंकन में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
लेखपाल कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त लेखपालों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया। मौके पर मण्डलायुक्त ने स्वयं बोर्ड आॅॅॅफ रेवेन्यु पद्धति, कार्मिक नियमावली एवं सेवा नियमावली की बारीकियों का लेखपालों को पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लेखपालों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी सहित राजस्व विभाग से सम्बन्धित अन्य पत्रावलियों के निस्तारण सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होने प्रशिक्षु लेखपालों से कहा कि क्षेत्र में तैनाती के उपरान्त अपने दायित्वों की पूर्ति नेक-नियती एवं जनकल्याण की भावना के साथ पूर्ण करें।
आंकिक विभाग के निरीक्षण में मण्डलायुक्त द्वारा वसूली प्रबन्धन के तहत लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया, उन्होने कहा कि मांग पत्र स्थानान्तरण आवेदनों का निस्तारण समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। आंकिक कक्ष एवं रजिस्ट्रार कानून-गो कक्ष सहित अन्य आवश्यक विभागों में तैनात कार्मिकों को इन्टरनेट की सुविधा मुहैया करायें। सम्बन्धित क्षेत्रों में अमीनवार आर0सी0 के स्थानान्तरण सम्बन्धी कार्यवाही की आख्या उपलब्ध करायें, इसके साथ ही आर0सी0 के भौतिक रुप से निस्तारण की स्थिति पोर्टल पर भी अपलोड करें।
राजस्व लिपिक कक्ष के निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि लेखपाल, कानून-गो, राजस्व निरीक्षक एवं लिपिकों के कार्यों की निरंतर निगरानी करें, इसके साथ ही प्रत्येक पटल पर माल बाबू एवं कानून-गो वार प्रगति आख्या तैयार करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द, तहसीलदार सदर ललित पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।
———————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।