प्रेस विज्ञप्ति सूवि झांसी
दिनांक 07 दिसम्बर 2024
———————————-
निजी और सरकारी भूमि एंंव चक रोड पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी की हुई टेड़ी नजर, टीम मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करे
तहसील मोंठ में लगाए गये प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कैंप का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील मोंठ में संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रतिभाग, प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें
गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने दिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश
स्थायी/अस्थायी गोशालाओं में गो वंश को ठंड से बचाये जाने के पर्याप्त संसाधनों की करें व्यवस्था, होगी जाँच
विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद स्वयं मौके का निरीक्षण करें
समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये
———————
झांसी: जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने तहसील मोंठ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया प्रतिभाग,प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश।
तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि/चक रोड पर अवैध कब्जों की शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि टीम गठित करते हुए दिन निर्धारण करे और मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।
तहसील प्रांगण में लगाए गए कैंप का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण का सर्वे होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में शासन के पत्र के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे पूर्णतया निःशुल्क है अत: इसके लिए किसी के द्वारा पैसा मांगे जाने शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर/विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विकास खंड मोंठ में स्थित समस्त गौशालाओं के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गौशाला की जांच करने एवं निर्धारित फॉर्मेट पर सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की गौशाला की वास्तविक स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं सहित समस्त जानकारी निश्चित फॉरमेट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक गोवंश को ठंड से बचाए जाने के लिए टाट के पर्दे लगाए जाने का सुझाव दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अमृतलाल पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम मडोरा। इन्हें प्रश्न पत्र देते हुए बताया के गाँव के में गाटा संख्या 214 रकवा 0.64 हेक्टेयर में स्कूल व सरकारी अस्पताल बना है। जिसमें ग्राम के तुलाराम पुत्र ग्यासी जाती काछी द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है तथा तुलाराम पुत्र ग्यासी ने विद्यालय की जमीन में अपना गेट बना लिया है। मौके पर स्कूल बाउंड्री नहीं बनी है। कृपया पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटाए जाने कार्रवाही करें। जिलाधिकारी ने तत्काल टीम गठित कर स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर नियमानुसार उचित निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, प्रशिक्षु आई.पी.एस. शिवम आशुतोष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसडीएम प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।