राष्ट्रिय अध्यक्ष कुरैश कॉन्फ्रेंस सनोबर अली कुरैशी जी ने जितेन्द्र सिंह शेनटी जी का केन्द्रीय कार्यालय में किया स्वागत
झांसी ।दिल्ली जितेन्द्र सिंह शंटी प्रत्याशी शाहदरा विधान सभा आम आदमी पार्टी, कुरैश कॉन्फ्रेंस के केंद्रीय कार्यालय पर तशरीफ़ लाये तथा राष्ट्रिय अध्यक्ष कुरैश कॉन्फ्रेंस सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया तथा शाल और फूलमाला से सम्मानित किया तथा राष्ट्रिय अध्यक्ष जी ने कहा की शाहदरा शेत्र में विधार्थियों के लिए कोचिग और गाईडेंस सेंटर, लाइब्रेरी खोले जाएँ तथा ओल्ड सीमापुरी में एक महिलाओ के लियें स्किल डेवलपमेंट सेंटर तथा मेडिकल लैब खोली जाये जहाँ सभी जांचे फ्री की जाये। राष्ट्रिय अध्यक्ष जी ने निवेदन किया की आम आदमी पार्टी यदि दिल्ली में फिर से सरकार बनाती है तो स्टेट मीट बोर्ड का गठन किया जाये तथा गाजीपुर स्लाटर हाउस के टूटे हुए रोडो को दुबारा बनाया जाये तथा वहां सभी पशु व्यापारियों के लिये मुलभुत सुबिधाये उपलब्ध कराई जाये जैसे पिने का पानी, शोचालय, बैंकिंग और सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों को किया जाये तथा पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाने को सरल किया जाये। प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह शंटी जी ने राष्ट्रिय अध्यक्ष की सभी मांगो को बहुत ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन दिया की आम आदमी पार्टी सभी समस्यों का जल्द निवारण करेगी।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।