झांसी महानगर:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 149 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में बंधे

 28 नवम्बर 2024
————————-
सरकार द्वारा दहेज को रोकने की मुहिम में नवयुगल जोड़ों ने दहेज जैसी बड़ी कुरीति को तोड़ने का किया कार्य : जिला पंचायत अध्यक्ष।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 149 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में

झांसी: समाज कल्याण विभाग झांसी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम, मा0 एम एल सी श्री बाबूलाल तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद के मुख्य आतिथ्य में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, बीकेडी चौराहा, झांसी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इसके पश्चात जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शुमार सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं निराश्रित महिलाओं के विवाह की समस्याओं का निराकरण किया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी 149 नवयुगल जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा दहेज प्रथा को रोकने की जो मुहिम चलाई जा रही है उसमें आप सभी ने इस सामूहिक विवाह आयोजन में प्रतिभागी बनकर दहेज प्रथा जैसी एक बड़ी कुरीति को तोड़ने का कार्य किया है, यह बहुत ही खुशी की दिन है कि एक ही मंच पर आप सभी को मा0 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में मा0 एम एल सी श्री बाबूलाल तिवारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रतिभागी वर-वधुओं को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवारों के वर-वधूओ लाभान्वित किया जा रहा है, इस योजना से आप सभी का जीवन सुखमय, समृद्ध बनाने के साथ अपने परिवार को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हमारी माताएं जो निराश्रित और गरीब है उनकी बेटियों की शादी की समस्या को दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत रू 02 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर निगम, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत (खण्ड विकास अधिकारी) तथा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के माध्यम से निःशुल्क सम्पन्न कराया जाता है। इस हेतु शासन द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली सहायता रू0 51 हजार की धनराशि में से रू0 35 हजार कन्या के खाते में भेजे जाते हैं, रू 10 हजार की सामग्री दी जाती है और रू‌ 06 हजार प्रति जोड़े की दर से विवाह आयोजन में व्यय होती है।ं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ हेतु समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जाना अनिवार्य है। उक्त योजना हेतु कन्या के अभिभावक उ०प्र० के मूल निवासी होने चाहिए, आवेदक के परिवार की आय 02 लाख वार्षिक से कम होनी चाहिए। विवाह हेतु कन्या की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा नव युगल वर-वधुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज बुंदेलखंड महाविद्यालय जनपद झांसी में 149 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 9 मुस्लिम जोड़ी भी दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी  कपिल बिरसैनिया, मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग  एस0 एन0 त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी  ललिता यादव, लेखाकार मयंक भारद्वाज, वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण व भारी संख्या में नव युगल वर वधु एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share