
राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी05.03.2025
थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार,जिसके कब्जे से 03 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व एक अदद पावर बैंक बरामद ( अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये ) ।
झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा दिनांक-05.03.2025 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से 01 शातिर मोबाइल चोर शंकर बिष्ट की गिरफ्तारी करते हुये 03 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व एक अदद पावर बैंक बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1- शंकर बिष्ट पुत्र दिल बहादुर बिष्ट निवासी कोटद्वार उत्तराखण्ड थाना कोतवाली कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड हाल निवासी बाल सहयोग अनाथ आश्रम कनॉट पैलेस जीपीओ दिल्ली
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –
दिनांक 05.03.2025 रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 72/2025 धारा 317(2)/317(5) बी.एन.एस. थाना जीआरपी झाँसी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
1.एक अदद मोबाइल फोन वीवो रंग गहरा नीला
- एक अदद मोबाइल फोन वीवो रंग सुनहरा
- एक अदद मोबाइल फोन इनफिनिक्स रंग डार्क ब्लू
4.एक अदद पावर बैंक CANDY TECH रंग काला
अपराध करने का तरीका-
चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों का मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1- उ0नि0 अजय कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2- उ0नि0 श्री हरिओम सिंह सिकरवार आरपीएफ पोस्ट झाँसी।
3- हे०का० वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी ।
4- का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग टीम रे0सु0बल झाँसी।
5- का0 अरूण सिंह राठौर क्राइम विंग टीम रे0सु0बल झाँसी।
6- का0 विकास व्यास आरपीएफ पोस्ट झांसी
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।