टैक्सी मालिक की टैक्सी चोरी होने पर मलिक ने ड्राइवर को बनाया बंधक ड्राइवर के भाई को दी धमकी
झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले जितेंद्र साहू ने बताया कि उनके बड़े भाई संजीव साहू किराए की टैक्सी चलाते हैं दो दिन पूर्व टैक्सी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है जब मेरे भाई ने चोरी की जानकारी टैक्सी मालिक को दी तब टैक्सी मालिक आग बबूला हो गया टैक्सी मालिक ने मेरे भाई को बंधक बना लिया है और मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे एक लाख अस्सी हजार रुपये दो क्योंकि तुम्हारे भाई ने मेरी टैक्सी गाड़ी चोरी करवा दी है या मुझे अपने घर की रजिस्ट्री दो पीड़ित ने बताया की मैं चार पहिया का ठेला लगाकर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करता हूं अभी मैं झांसी महोत्सव में ठेला लगाने का कार्य कर रहा हूं जहां से अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं टैक्सी मालिक कल मेरे ठेले पर दस बारह लोगों को अपने साथ लेकर आए और मेरे ऊपर दबाव बनाते हुए कोरे स्टांप पर मुझे साइन करवा लिए हैं कहते हैं कि मैं तुम्हारा घर और तुम्हारे गाड़ी अपने नाम करवा लूंगा मेने इस मामले में झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप निरीक्षक के यहां शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है कानूनी कार्रवाई करते सुरक्षा की दृष्टि से मुझे न्याय दिया जाए।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।