झांसी महानगर: दो पक्षों में सरकारी जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की गई जान , एक महिला हालत नाजुक

 

झाँसी में सरकारी जमीन विवाद ने ले ली एक शख्स की जान

सरकारी सेक्टर के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा

गांव में दबंगो ने दहशतगर्दी दिखाते हुए तीन लोगों पर किया था जानलेवा हमला

घटना में दो दिन बाद इलाज के दौरान माखनलाल ने तोड़ा दम ।जबकि मृतक की पत्नी सावित्री की हालत नाजुक, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गाँवपुलिस ने 10 नामजद 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला किया दर्जझाँसी के समथर थाना क्षेत्र के छेंवटा गाँव का मामला।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share