गहोई दिवस एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ के अवसर पर डॉ. विजय पहारिया रहे विशिष्ट अतिथि….
छतरपुर में गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित त्रिदिवस 2025 गहोई दिवस एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ के अवसर पर डॉ. विजय पहारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से गहोई धाम तक निकला गया, कार्यक्रम की शुरुआत श्री लड्डू गोपाल को माल्यार्पण करके किया गया तपश्चात झंडा रोहण कर समाज का राष्ट्रीय गीत गया गया उसके बाद स्वागत भाषण आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रेमनारायण रूसिया द्वारा दिया गया जिसमें समाज की एकता के लिए संदेश दिया, कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकी प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेम नारायण रुसिया ने वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय पहारिया को सॉल उढ़ाकर माला पहनायी तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया,
कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां पेश की एवं भारत के विभिन्न परिधान एवं परंपराओं को उजागर किया, कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय पहारिया ने अपने संदेश में कहा कि अखंड भारत की एकता और समृद्धि का प्रतीक है हमारा गहोई वैश्य समाज,जो ईमानदारी से सच्चे भावना से समाज सेवा करते हैं देश की सरकारों को विभिन्न प्रकार के टैक्स देते हैं और समय-समय पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में विभिन्न तरह से सेवा करके देश के विकास में अपना सहयोग करते हैं, इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पिपरसनिया (मुंबई) कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक नगरिया (मुंबई), डॉ. संदीप सरावगी, आयोजक समिति से प्रेम नारायण रु, राजेंद्र खरया, एस डी कुचया, रमेश चंद्र ब्रजपुरिया, मंजू बिलैया,रश्मि रूसिया,कल्पना रावत,प्रिया रावत, के के बृजपुरिया, रवि नीखरा ओमप्रकाश पिपरसनिया, राकेश रूसिया,जगदीश पंसारी, जयदीप बृजपुरिया, मनोज डेंगरे, राजेश सरावगी, राजेश पंसारी बालकृष्ण पंसारी आदि शामिल रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।