झांसी महानगर:इनरव्हील कर्तव्य बच्चों के साथ चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट किया गया

इनरव्हील कर्तव्य बच्चों के साथ चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट किया गया

झांसी! इनरव्हील कर्तव्य झांसी की अध्यक्ष डॉ मोना कोहली के नेतृत्व में आज स्पेशल बच्चे जो भगवान के दिए हुए एक नया तोहफा है जो बच्चे बचपन डे केयर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं उन बच्चों के साथ चिल्ड्रन’ डे सेलिब्रेट किया गया । उन सभी बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा भी दिखाई जैसे कविता पढ़ना ड्राइंग करना आदि। उन बच्चों को कॉपियां किताबें खाने पीने का एवं आदि सामान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शालिनी गुरबाक्छानी , ममता यादव,दीपा जैन ,मोनिका मित्तल, प्रियंका नचोला आदि मेंबर उपस्थित थे । अंत में सचिव रश्मि अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share