दिनांकः02.03.2025
थाना जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द किया ।
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज,के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी, के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी, के निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा/बिछड़े यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाने के अभियान के क्रम में थाना जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा आज *दिनांक 02.03.2025* को एक वर्ष (दिनांक 15.03.2024) से गुमशुदा महिला रानू पाठक पत्नी दुर्गेश पाठक नि0 पाथरफोरी थाना चरगुंवा जिला छतरपुर (म0प्र0) उम्र 23 वर्ष की बरामदगी हेतु लगातार किये जा रहे सतत प्रयासों के फलस्वरुप उक्त गुमशुदा महिला की सकुशल बरामदगी कर परिवारीजन के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला को पाकर उसके परिजन बहुत ही प्रसन्न हुये तथा परिजन द्वारा जीआरपी के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना एवं प्रशंसा की गयी ।
गुमशुदा महिला जिसको बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया का नाम पता-
1-दुर्गेश पाठक पुत्र स्व0 इमरतलाल पाठक नि0 ग्राम पाथरफोरी थाना चरगुवां जिला छतरपुर म0प्र0-(पति)
2- राकेश पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय नि0 बल्देव मथुरा थाना बल्देव जिला मथुरा (ममेरा भाई)
*गुमशुदा को बरामद करने वाली टीम-*
1- उ0नि0 श्री राजेश सिंह थाना जीआरपी ललितपुर
2- का0 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी ललितपुर
3- म0का0 पूजा दिवाकर थाना जीआरपी ललितपुर
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।