लायन्स क्लब झांसी सेवा द्वारा निःशुल्क कान जाॅच शिविर का आयोजन
झांसी। लायन्स क्लब झांसी सेवा के चार्टर अध्यक्ष लाॅ अब्दुल खालिद के सौजन्य से “वर्ल्ड हियरिंग डे” के अवसर पर “निःशुल्क कान जाॅच शिविर” का आयोजन स्टेशन रोड स्थित क्लीनिक पर किया गया। चेयरमैन हियरिंग स्पीच लाॅ. डॉ. रूपेश सिंह राजपूत, जनपद झांसी प्रमुख अभिषेक सिंह, श्रीमती अन्वी सिंह द्वारा 135 मरीजों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कान की जांच कर परामर्श एवं जरूरतमंदो को दवायें भी दी गई।
लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 बी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सीए लाॅ अनिल अरोरा द्वारा दीप प्रज्वलन कर निशुल्क श्रवण शिविर का उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅ प्रदीप अरोरा, लाॅ अलका अरोरा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लाॅ मिनी अरोरा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेट्री लाॅ दीपांशु डे, लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर प्रेसिडेंट लाॅ आनन्द कुमार सक्सेना, लायन्स क्लब झांसी सेवा के चार्टर सेक्रेट्री लाॅ यासिर अराफ़ात, लाॅ बुसरा खान, पैगाम अहमद, जनरल खान आदि उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर डॉ रूपेश सिंह राजपूत द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 3 मार्च को पूरे विश्व में वर्ल्ड हेयरिंग डे मनाया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य श्रवण बाधिता व श्रवण हानि को रोकने हेतु जागरूकता बढ़ाने, श्रवण देखभाल को बढ़ावा देने और बहरेपन को रोकना है, इसके माध्यम से शीघ्र पहचान, शीघ्र हस्तक्षेप और निवारक उपायों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅ अनिल अरोड़ा द्वारा अवगत कराया की निशुल्क श्रवण जांच शिविर आयोजन का प्रमुख उद्देश्य श्रवण बाधिता, श्रवण हानि से पीड़ित लोगों के साथ ही आम जनमानस में इसके प्रति जागरुकता लाना है। कार्यक्रम का संचालन लाॅ दीपांशु डे ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।