झांसी महानगर:झांसी ने जीता विवेक निरंजन T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

झांसी ने जीता विवेक निरंजन T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

झांसी विवेक निरंजन स्मृति में विवेक निरंजन खेल अकादमी विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के साथ तत्वाधान में विवेक निरंजन अंतर्जनपदीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डीएससी क्रिकेट ग्राउंड सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट झांसी में किया गया टूर्नामेंट में झांसी ललितपुर जालौन एवं औरैया जनपद की बेसिक शिक्षक टीमों ने प्रतिभाग किया टूर्नामेंट में उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक पं रवि शर्मा विशिष्ट अतिथि अमित चिरवारिया वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा एड अजय मिश्रा जेडीसीए सचिव पवन सरावगी अध्यक्ष विवेक निरंजन फाउंडेशन एवं अध्यक्षता भानु प्रताप पटेल प्रधान बंगरा ने की समस्त अतिथियों ने विवेक निरंजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया पहला मैच झांसी और जालौन के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 171 रन स्कोर बनाया झांसी के प्रभात यादव ने 36बॉल में 54 रन एवं रवि यादव ने 33 बॉल में 46 रन का योगदान दिया जालौन टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओबर में 8 विकेट खोकर 151 रन बना कर आउट हो गयी। झांसी शान से फाइनल में प्रवेश किया दूसरा मैच ललितपुर एवं औरैया के मध्य हुआ जिसमें ललितपुर ने पहले खेलते हुए 15 ओवर 86 रन बना कर आउट हो गई। औरैया ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 11 ओवर में एक विकेट होकर 90 रन बना कर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। औरैया के समीर ने 35 बॉल में 43 रन बनाये फाइनल मैच झांसी और औरैया के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में 7 विकेट होकर 159 रन बनाए रवि कुशवाहा ने सबसे अधिक 36 बॉल में 46 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए औरैया ने निर्धारित 18 ओवर में 120 रन बनाएऔर झाँसी ने विवेक निरंजन अंतर्जनपदीय T20 टूर्नामेंट अपने नाम किया समापन अवसर की मुख्य अतिथि रमा आरपी निरंजन एमएलसी झांसी ललितपुर जालौन विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पटेल जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेंद्र यादव प्रधान आर्य समाज अरविंद कुमार गौर पूर्व जिला बचत अधिकारी पंकज गुप्ता प्रान्त प्रमुख विश्व हिंदू परिषद एवं आनंद बाबू बोहरा एवं अध्यक्षता पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ने की इस अवसर पर गोल्डी शर्मा,डॉ वी के निरंजन घनश्याम कुशवाहा, श्याम बिल्डर राकेश पलिया पूर्व पार्षद,गुलजारीलाल निरंजन अरुण सचान मनोज शर्मा ऋतुल त्रिपाठी इंजी वीरेंद्र निरंजन ज्ञान प्रकाश गौर संतोष कुमार भार्गव संजय मिश्रा सौरभ निरंजन रूपेश निरंजन नेतराम उत्तम पटेल रुपेश निरंजन सोनू जैन,हर प्रसाद निरंजन आदि लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share