दबंगों ने किया पुस्तैनी मकान पर कब्जा,पुलिस कप्तान से मांगा न्याय
झाँसी lदबंग लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के के पुस्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया लिया है घटना का जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर पुश्तैनी मकान मकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और मकान पर कब्जा हटाकर उसे कागज किए जाने की मांग की है थाना नवाबाद अंतर्गत कपूर टेकरी निवासी मो० फरीद पुत्र मो० ईस्माइल ने अवगत कराया है कि उसके के पिता की पुश्तैनी जायदाद है। उक्त मकान 15/10/साइज एक ही मकान है जिस पर निवास करता आ रहा है प्रार्थी को नबाव पुत्र बजीर व वकील पुत्र नबाब एवं अबरार, हसन पुत्रगण जब्बार जबरन गामा शाह पुत्र राजे शाह जमील अहमद कुरेशी नेता पुत्र अब्दुल गफूर निवासी उपरोक्त सभी षड़यंत्र कर हड़पना चाहते हैं तथा उक्त एक मकान को दिनांक 9 फरवरी 2025 सुबह लगभग 11,30: बजे प्रार्थी की गैर मौजूदगी में उक्त मकान का दबंग लोगों ने ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया मकान कब्जे की पड़ोसियों से सूचना पाकर प्रार्थी ने 112, पुलिस को सूचना दी पुलिस को मौके पर बताया यह लोगों ने ताला तोड़कर मकान पर कब्जा करना शुरू कर दिया है जिसकी वीडियो भी पुलिस को बताई ताला तोड़ते हुए पुलिस उल्टे ही प्रार्थी को और भाई को थाना में ले जाकर बैठा दिया जब तक दबंग लोगों की भूमिका से प्रार्थी के मकान पर दिनभर मिस्त्री व लेबरों से जबरन काम लगाकर दीवाले उठाकर ताला डाल दिया. गमा शाह द्वारा अनेक फर्जी कूटनीतिक तरीके से दस्तावेज तैयार कर फर्जी बेनाम कर देता है मकान पर कब्जा करने का वीडियो भी मोहल्ले वासियों ने बना लिया जो लगातार दीवारें बना रहे हैं जिसका प्रार्थी ने विरोध भी किया था पर दबंगों ने भगत से मकान पर कब्जा कर लिया हैl पिता इस्माइल के नाम बेनामा संपूर्ण कागज हैं जिसका हाउस टैक्स भी नियम अनुसार भरता हैl प्रार्थी को विरोध करने पर पुलिस ने पकड़ा कर दिनभर थाने में बिठा दिया गया और पुलिस ने देर शाम शांति भंग में चालान कर दिया सभी दबंगों गुंडे-बदमाशों ने बल प्रयोग कर मकान की बाउंड्री वॉल बना कर कब्जा कर लियाl पुर्व में थाना नबावाद में प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया था तथा जिससे उक्त नबाव व वकील एवं अबरार, हसन प्रार्थी के परिवार से रंजिश मानने लगे। उक्त जायदाद पर प्रार्थी का कब्जा था और निवास कर रहा था प्रार्थी को नबाव, वकील,जमील अहमद कुरेशी नेता गामा शाह अबरार, हसन प्रार्थी को धमकी दे रहे हैं कि अगर उक्त मकान की तरफ दोबारा देखा तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेगें। वह उक्त घटना से काफी भयभीत एवं परेशान है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।