
राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी
दिनांकः24.03.2025
थाना जीआरपी कर्वी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग (बालक) को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज,के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी, के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी, के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी कर्वी टीम द्वारा दिनांक 23/24.02.2025 को रेलवे स्टेशन कर्वी पर भ्रमण के दौरान एक बालक उम्र करीब 15 वर्ष अकेला घूमता हुआ मिला जो काफी डरा हुआ था जिससे नाम पता पूछते हुये अकेले घूमने का कारण पूछा तो बालक द्वारा अपना नाम सनी रावत पुत्र बनारसी रावत नि0 पनवार सिगराम टोला जिला सीधी म0प्र0 उम्र 15 वर्ष बताते हुये कहा कि मै नाराज होकर अपने घर से भाग कर सतना से ट्रेन मे बैठकर यहां आ गया हूं। जिससे घरवालो का मो0नम्बर पूछते हुये बालक के पिता बनारसी रावत को सूचना दी गयी । सूचना पाकर बालक के परिवारीजन पिता उपस्थित थाना आये उपरोक्त लडके को उसके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनो द्वारा थाना जीआरपी कर्वी पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव थाना जीआरपी कर्वी
2.हे0का0 राघवेन्द्र सिंह थाना जीआरपी कर्वी
3.का0 देवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी