झांसी महानगर:नॉर्थ इण्डिया गाईनिकोलॉजिस्ट फोरम के 02 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जुलाई 2025 को स्थान नटराज सरोवर पोर्टिको होटल, झाँसी में

Bobby Chawla

July 17, 2025

झांसी।नॉर्थ इण्डिया गाईनिकोलॉजिस्ट फोरम के 02 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 जुलाई 2025 को स्थान नटराज सरोवर पोर्टिको होटल, झाँसी में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को यू०पी० चैप्टर ऑफ नॉर्थ इण्डिया गाईनिकोलॉजिस्ट फोरम स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, महारानी लक्ष्मीबाई चिकित्सा महाविद्यालय, झाँसी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ फॉग्सी समिति झाँसी द्वारा आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के द्वारा सभी के सक्रिय योगदान से इस आयोजन का होना निश्चित रूप से कल्याणकारी होगा।इस कार्यक्रम में लगभग३०० पार्टिसिपेंट्स शामिल होगे।दो दिवसीय के इस कार्यक्रम में आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार होगी।

१ क्रिटिकल केयर (गहन चिकित्सा) कार्यशाला दिनांक १९ जुलाई, प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक।

२. सिजेरियन वर्कशॉप, दिनांक, शाम ५ बजे से रात्रि ८ बजे तक।

  1. कॉन्फ्रेंस, दिनांक २० जुलाई, प्रातः ८ बजे से शाम ५ बजे तक। इस कार्यक्रम में
  2. हाई रिस्क प्रेगनेंसी, उच्च जोखिम गर्भावस्था।
  3. किशोर एवं युवाओं का स्वास्थ्य।

रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मयंक सिंह ने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन में स्त्री एवं प्रसूति विषय में शोध करने वाले, पीजी स्टूडेंट्स द्वारा ६० प्लस शोध पत्रों को पढ़ा जायेंगे। जिससे हमारे पीजी स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्रमोट एवं प्रखर करने में सहायक होगा ।इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए स्त्री एवं प्रसूति विषय में पीजी करने वाले वि‌द्यार्थी की १९ टीम का दो चक्र में क्विज कराकर, विजेताओं को ट्रॉफी एवं सभी को प्रमाण पत्र दिए जायेगे।

स्त्री प्रसूता विभाग के प्रोफेसर विभाग की अध्यक्ष डॉ हेमा ने बताया कि NIGF एक है उत्तर भारतीय, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञों की एसोसिएशन है। इसमें सात राज्य एवं दो यूनियन टेरिटरीज शामिल है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ, जम्मू कश्मीर, एवं राजस्थान शामिल है।

इस कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर डॉ विद्या चौधरी जो कि इस कार्यक्रम की सेक्रेट्री भी है बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य विजन, उद्देश्यःविषय विशेषज्ञ छात्रों की प्रतिभा को प्रखर करना और गुणवत्ता युक्त academic कॉन्फ्रेंस को कंडक्ट करना और इसके डेटा के साथ acadmic एजुकेशन को प्रमोट करना।एनीमिया फ्री भारत एवं जीरो मोर्टालिटी फ्रॉम प्रसव उपरांत रक्तस्राव, पी पी एच से मुक्त करना साथ हीस्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञयो को मेडिकोलीगल इश्यूज पर संवेदन शील करना। इस कार्यक्रम के गंभीर विषय पर प्रकाश डालते हुए दे हेमा शोभन ने बताया कि किस प्रकार से यह सेमिनार के माध्यम से प्रॉपर रिस्क स्ट्रैटिफिकेशन एवं कोऑर्डिनेटेड मैनेजमेंट द्वारा उच्च जोखिम गर्भावस्था की चिकित्सा दक्षता के साथ एक सशक्त प्रयास है राष्ट्रीय मात्र एवं शिशु स्वास्थ्य की गुणवत्ता पूर्ण देखभाल में।हमारे विभिन्न राज्यों से विषय विशेषज्ञ की एक्सपर्ट एवं अनुभवी कुशल वक्ता, विभिन्न टीचिंग इंस्टीट्यूट से एक्सपीरियंस्ड प्रोफेसरस द्वारा विभिन्न विषयों पर orations, सिंपोजियम, की नोट एड्रेस, पेनल डिस्कशन, वीडियो सेशन, क्रॉस टॉक, ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन एवं व्याख्यान डिलीवर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने और उचित मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय संरक्षक डॉ शारदा जेन दिल्ली, oration विषयः विकसित भारत को बनाने के लिए गाइ‌नेकोलॉजिस्ट के लिए रोड मैप का कार्य करेंगे और इसे क्रम में Dr साधना गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष NIGF, गोरखपुर, राष्ट्रीय अध्यक्षई अॅऑरेशन विषय फाइब्रॉयड मैनेजमेंट इन मॉडर्न टाइम और Prof Dr मंजू वर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश NIGF, इलाहाबादऑरेशन विषय preterm लेबर को predict करना, प्रिवेंट करना और स्थिति तहत सशक्त चिकित्सा कैसी होनी चाहिए विषय पर अध्यक्षीय अपना विचार रखेंगी इसे क्रम में डॉ रागिनी अग्रवाल, अपकमिंग राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ऑरेशन विषयः गर्भावस्था में तनाव का मा एवं शिशु पर प्रभाव के बारे में बताएगी ,Prof Dr मंदाकिनी प्रधान sgpgi लखनऊ आर एच नेगेटिव प्रेगनेंसी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेगी,Prof Dr अंजू अग्रवाल विभागाध्यक्ष छत्रर पति साहू जी महराज मेडिकल कॉलेज लखनऊः की नोट ऑन सीजेरियन उपरांत जटिलताओं को रोकना एवं उनका उचित इलाज के बारे में अवगत कराएगी,Dr अरुण अरोरा प्रेसिडेंट जम्मू कश्मीर NIGF: पुष्पांजलि मैथड से डिलीवरी पर अपना शोध और इसके बारे में बताएगी,Dr अचला बत्रा, वाइस प्रेसिडेंट, दिल्ली सीजेरियन डिलिवरी का ऑडिट एवं इसकी उपयोगिता पर विशेष शोध को साझा करेगी इसके बाद प्रोफ Dr संगीता राय BHU वाराणसी, विभागाध्यक्ष किशोरियों एवं महिलाओं में तनाव एवं आत्महत्या की टेंडेंसी के कारण एवं रोकथाम के विषय में जानकारियां साझा करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० मंयक सिंह, प्रधानाचार्य,डॉ० हेमा जे० शोभने० आचार्य,डॉ० सिप्पी अग्रवाल विभागाध्यक्ष,डॉ० विद्या चौधरी, सह० आचार्य,डॉ० लक्ष्मी जाटव,डॉ० रजनी गौतम सह० आचार्य,डॉ० प्रीती कैनाल सह० आचार्य,डॉ० सुचेता राजपूत सह० आचार्य,डॉ० दिव्या जैन सह० आचार्य मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share