झांसी महानगर:दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में s. p. I इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

झांसी।झांसी।आज दिनांक 07.12.2024 को सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल कॉलेज झाँसी में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य आतिथ्य मा॰ शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी जी एवं विशिष्ट आतिथ्य ज़िला दिव्यांगजन अधिकारी के पी सिंह, ज़िला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज सकरार रजनेश कुमार द्वारा किया गया।माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के पश्चात झण्डा रोहण एवं गुब्बारों को उड़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गई।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य एस पी आई डा मनोज मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी असमा खान एवं मनोज गुप्ता द्वारा किया गया।
मा॰ शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर यह समझाया कि जीवन में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि मानवीय क्षमता का आकलन करना असीमित है और अपनी कमज़ोरी को अपनी ताक़त बनाइये और समाज की मुख्यधारा से मिलकर बढ़ते चले जाइए।
ज़िला दिव्यांगजन अधिकारी के पी सिंह ने शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही यह बताया कि इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप धीमी गति से चलते हैं, जब तक आप रुकते नहीं हैं अतः मेहनत करते रहो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी।
ट्राइसिकल रेस में प्रथम स्थान आलोक कुमार को प्राप्त हुआ और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जी टी वी पी आई सी एरच से अंजू को प्राप्त हुआ, तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा छात्रा अंजू को ट्राइसाइकिल एवं धीरज अहिरवार को व्हील चेयर भेंट की गई ताकि वे किसी प्रकार से भी शिक्षा से वांछित न रह सके और प्रतिदिन विद्यालय सुरक्षापूर्वक जा सके।
निर्णायक मंडल में जी आई सी झाँसी से अजय सिंह, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रमिला माथुर, डा॰ राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से डा॰ किरण मिश्रा, एस पी आई इण्टर कॉलेज से वीरेन्द्र चंद्र द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान जी आई सी के विवेक द्वितीय स्थान पर नगर पालिका कन्या इंटर कालेज से श्वेता श्रीवास तृतीय स्थान महावीर जैन इण्टर कॉलेज मऊरानीपुर से मोहिनी साहू को प्राप्त हुआ, म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान जी आई सी समथर से बृजेन्द्र, द्वितीय स्थान जी आई सी कटेरा से शिवम, तृतीय स्थान पर एलन हाउस से लव्य राय को प्राप्त हुआ। मटकी फोड़ में प्रथम स्थान जी जी आई सी रानीपुर से छाया, द्वितीय स्थान एलन हाउस से लव्य और जी आई सी झाँसी से विवेक, तृतीय स्थान जी आई सी मगरपुर से आयुष सेन को प्राप्त हुआ। छू कर पहचानो में प्रथम स्थान विवेक और द्वितीय स्थान गौरैया इंटर कॉलेज से हर्ष चौधरी और तृतीय स्थान जी जी आई सी से छाया देवी को प्राप्त हुआ । चम्मच दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान गोलू रायकवार को द्वितीय स्थान हिमांशु कुशवाहा को और तृतीय स्थान लव्य राय को प्राप्त हुआ चम्मच दौड़ में बालिका वर्ग में काजल को प्रथम स्थान और नेहा प्रजापति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।निबंध लेखन में प्रथम स्थान पी एम श्री जी आई सी सरकार से अंकित को द्वितीय स्थान जी आई सी रक्सा से करिश्मा परिहार को और तृतीय स्थान हाफिज सिद्दीक़ नेशनल गर्ल्स कॉलेज से आसमा शेख को प्राप्त हुआ ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाई स्कूल बिजौरा से नीरज को द्वितीय स्थान सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नेहा प्रजापति को और तृतीय स्थान जी आई सी झाँसी से दिव्यांशु जाटव को प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में उत्कर्षिणी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी एवं विवेक उपाध्याय द्वारा सभी प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
आयोजन में, नोडल अजय रजक, ज़िला समन्वयक निर्भय सिंह,प्रधानाचार्य जी जी आई सी रानीपुर मीनाक्षी,लेखाकार हीरू गुप्ता, सुनील कुमार, इंद्रेश पाठक, नीरज, अशोक करारिया,भोला नाथ, संत कुमार, कमलेश, शिवानी, सीमा, आलोक, रामचन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन संजीव त्रिपाठी ने किया और आभार प्रधानाचार्य एस पी आई मनोज मिश्रा ने किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share