झांसी महानगर:ऑल इंडिया पयाम ऐ इंसानियत ने मेडिकल कॉलेज में बांटे कंबल और रजाई

मेडिकल कॉलेज में बांटे गए कम्बल

फोरम सर्दियों में हर साल ठंड से बचाव के लिए कर रही मानव सेवा

झांसी! ऑल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम के बैनर तले रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों को कम्बल वितरित किया गया। लोगों को ठंड से बचाने की मंशा से यह कार्य किया जा रहा है। इससे मानव सेवा के अपने लक्ष्यों की तरफ फोरम आगे बढ़ रही है। हर साल की तरह इस साल भी सर्दियों में कम्बल वितरण का सिलसिला फोरम द्वारा शुरू कर दिया गया है। यह शहर के भिन्न भिन्न स्थानों पर अनवरत रूप से किया जाएगा। मेडिकल में स्टाफ नर्स के सहयोग से मरीजों तक कम्बल पहुंचाए गए। इसमें 1 से लेकर 9 तक सभी वार्ड सहित इमरजेंसी वार्ड में भी इसे बांटा गया। इस दौरान मुफ्ती इमरान नदवी, लईक रहमानी,हरी मोहन यादव,हाजी मुजाहिद, मज़हर भट्टागांव, आदि मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share