झांसी महानगर:गांधी डिग्री कॉलेज म बड़ी धूम धाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

Oplus_2

“अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मना मानवता व त्याग के रूप में”
झांसी।झांसी के अंबाबाय स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मानवता व त्याग के रूप में मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सतवीर गुर्जर तथा विशेष अदिति के रूप में कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती जयश्री साहू एवं डॉ .एस के साहू रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सोलो डांस ग्रुप डांस सोलो सिंगिंग ग्रुप सिंगिंग मिमिक्री नाटक इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा जोश के साथ प्रस्तुत किए गए साथ ही साथ भारत व पाकिस्तान में हो रहे युद्ध में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि रखकर उनका याद किया वह भारत की सैन्य शक्ति की सभी ने भारी- प्रसन्नता की आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उक्त उद्बोधन कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती जयश्री साहू ने बच्चों को बताया कि हमें अत्यधिक शिक्षा लेकर अपना व अपने परिवार का और अपने देश का नाम रोशन करना है नर्सिंग को जिस रूप में पूजा जाता है वह मानवतावा त्याग के रूप में ही पूजा जाता है उसको ध्यान में रखना कार्यक्रम के अध्यक्ष गांधी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट डॉक्टर एस के साहू ने बच्चों को तकनीकी और व्यवहार एक शिक्षा लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम में ग्रुप के प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सिंह नेछात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह दिन प्रतिदिन कुछ नया सीखे और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं कॉलेज की एवं नर्सिंग कोर्स की कोऑर्डिनेटर दर अनम अजीम ने अपने वह भाषण में छात्र-छात्राओं को एक बेहतरीन करियर बनाने का आह्वान किया साथ ही साथ कॉलेज लेक्चरर डॉ
अनीश बानो द्वारा छात्र-छात्राओं को दिन प्रतिदिन नई तकनीकी के साथ जुड़कर अपने आप को अपडेट करने का आह्वान किया कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में टॉप किया प्रथम एवं द्वितीय छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार तृतीय सेमेस्टर में टॉप के छात्राओं को इसी तरह फोर्थ सेमेस्टर में टॉप किया छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गाने व नाटककार सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का उत्साह छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की जा रहे भाव एवं रंग कम कार्यक्रम को देखते ही साथ बन रहा था कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सिंह शिक्षा कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अनामिका सिंह संतोष सेन, स्कूल की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि भटनागर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य इंजीनियर सतीश कुमार आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर अर्पित त्रिपाठी एग्रीकल्चर शंकाय के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर पहलवान सिंह स्कूल के कोऑर्डिनेटर श्री जगमोहन जी कॉलेज के अन्य संख्या सदस्य श्री सत्येंद्र कुमार प्रमोद कुमार कुमारी चंचल पटेल कुमारी मुस्कान कुशवाहा श्रीमती नीलिमा खरे श्रीमती मोहिनी पटेल श्री राजीव खरे श्री सत्येंद्र कुमार श्री जगमोहन श्री सतीश कुमार श्री अर्पित कुमार श्री मुस्कान भार्गव एवं नर्सिंग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राकेश कुमार कार्यक्रम का संचालन कुमारी कीर्ति पांडे एवं कुमारी महवाशी खानने किया आभार व्यक्त कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सिंह द्वारा किया गया ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share