
झांसी दिनांक 23 मई 2025
झांसी।डे-एनयूएलएम एवं अमृत 2.0 के सयुक्त तत्वावधान में अभिनव प्रयास “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर में चयनित स्थल बाजपेई तालाब अग्रसेन महाविद्यालय के पास खुशी, लगन, जय भैरव, गरीब नवाज, जल विहार एवं जय सरस्वती स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं नगर पालिका परिषद समथर में चयनित स्थल कांशीराम तालाब कांशीराम कालोनी के पास मुग्ध स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम मऊरानीपुर में अधिशासी अधिकारी / नोडल अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा अमृत 2.0 योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिला उद्यान विभाग से उपस्थित चन्द्र शेखर कटियार के द्वारा भ्रमण पर आई महिलाओं को वृक्षारोपण हेतु प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। इसी प्रकार समथर में भी कार्यकम सम्पन्न किया गया तथा समूह की महिलाओं को किट का वितरण किया गया।
मऊरानीपुर में भ्रमण के दौरान राजकुमार एवं हेमन्त शेखर शहर मिशन प्रबंधक एवं अशवानी त्रिपाठी सामुदायिक आयोजक एवं समथर में मो० हारिश शहर मिशन प्रबन्धक और जाहन्वी सिंह सामुदायिक आयोजक डूडा झांसी उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।