नौतनवा/महराजगंज ():79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।इसी क्रम में कस्बे में स्थित राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में स्वतंत्रता दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद डॉ. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया और सभी ने झंडे को सलामी दी। पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
डॉ. त्रिपाठी ने अपने संबोधन मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने छात्रों को देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीतों, नाटकों और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित कर गया। इस मौके पर डॉक्टर शोभाराम साहू डायरेक्टर , अध्यापक श्रीमती छाया राठौर साहू, हरेंद्र प्रसाद ,सनी श्रीवास्तव ,अमित त्रिपाठी, आरजू खातून,सबनुर,रामचंद्र भारती सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इसी क्रम में मकतब जामिया अरबिया सिराजुल उलूम में भी ध्वजारोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आजादी के जश्न को मनाया गया।