झांसी दिनांक 09 फरवरी 2025
—————–
जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त द्वारा भानी देवी गोयल इण्टर कॉलेज, झांसी में को किया गया
——————-
झांसी युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, झाँसी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 के प्रथम दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे द्वारा भानी देवी गोयल इण्टर कॉलेज, झांसी में किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी खेल एवं टीम भावना का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करेंगे। शासन की मंशा के अनुरूप युवा कल्याण विभाग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते हुए छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगा। यहाँ से विजयी / चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर विभिन्नों स्थलों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे मेरी इच्छा है कि झाँसी जोन की टीम प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करे। माह मार्च में राज्य स्तर की जूनिययर वर्ग की आयोजित होने वाली प्रतियोगिता इस प्रकार आयोजित की जाये कि एक प्रतिमान स्थापित हो जिससे जनपद व मण्डल का नाम रोशन हो।
उपनिदेशक (युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल) झांसी, मनोज कुमार द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया। प्रथम दिवस को वॉलीबाल एवं एथलेटिक्स विधा में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथि के रूप में उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या) झांसी मण्डल, एस०एन० त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नरेन्द्र सिंह यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी, जमशेर खान अन्तर्राष्टीय हॉकी खिलाड़ी अशोक वाजपेयी विकास अधिकारी एल०आई०सी०, अर्शप्रीत सिंह राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्डी सहित झाँसी व कानपुर मण्डल के अधिकारी व भानी देवी इण्टर कालेज के अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द0 अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। प्रशान्त सिंह जादौन, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी / कार्यक्रम प्रभारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।