झांसी 22 अक्टूबर 2024
————————————–
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की सभी महिलाएं बने आत्मनिर्भर:- मा0 विधायक सदर
अर्बन हाट में मण्डलीय सरस मेला झांसी-2024का हुआ उद्घाटन, महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जन प्रतिनिधियों ने दीदियों के हस्तशिल्प की सराहना की
उ0प्र0राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 05 दिवसीय मंडलीय सरस मेला में अधिक से अधिक लोगों को किया आमंत्रित मेले में जनपद झांसी के सभी ब्लॉक सहित जनपद जालौन एवं जनपद ललितपुर के महिला समूह ने भी किया प्रतिभाग
मंगलवार को अर्बन हाट किले के मैदान मे मंडलीय सरस मेला झाँसी -2024 का शुभारंभ हो गया। 05 दिवसीय सरस मेला 26 अक्टूबर तक चलेगा। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, कलाकृतियों व्यंजन एवं परम्परा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाँसी द्वारा सरस मेला आयोजित किया गया है।
मण्डलीय सरस मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि शर्मा शर्मा विधायक सदर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि श्री पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत एवं रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद द्वारा प्रदर्शनी का फीता काटकर किया।
तत्पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मेला परिसर में लगे विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का भ्रमण किया और ग्रामीण महिला शिल्पकारों द्वारा उत्पादित शिल्प, कलाकृतियां, उत्पादों एवं व्यंजनों का अवलोकन किया और दीदीयों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं मण्डलायुक्त ने विभिन्न सहायता समूह की दीदियों से वार्ता कर उनके कारोबार की जानकारी ली और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाँसी के प्रयासों की सराहना की। श्री रवि शर्मा विधायक सदर ने भ्रमण के दौरान दीदीयों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसी कड़ी में सरस आजीविका मेले का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। उन्होंने सभी समूह की दीदियों को अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों का मंच पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के अतिरिक्त बुन्देलखण्डी राई का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर रवि शर्मा विधायक सदर ने कहा कि उ0प्र0 ग्रामीणआजीविका मिशन के द्वारा दीपावली के अवसर पर लगाया हुआ यह सरस मेला जहां पर हमारे स्वयं सहायता समूह की बहनों ने जो भी उत्पाद तैयार किया उन सब की प्रदर्शनी के साथ-साथ विक्रय करेंगे क्योंकि दीपावली का अवसर है इस समय बाजार में डिमांड भी है। उन्होंने कहा कि विभाग ने एक अच्छा प्लेटफार्म इन सबको उपलब्ध करवा कर दिया है। उस प्लेटफार्म के माध्यम से यहां उनके बनाए हुए उत्पाद का प्रचार-प्रसार होगा वहीं दूसरी ओर जब लोग इसका उपयोग करेंगे तो वह निश्चित रूप से इनका भोजन लोगों को पसंद आएगा क्योंकि इन्होंने जो भी बनाया है बिना मिलावट का है और अच्छी गुणवत्ता का है। यदि महिला समूह की दीदियाँ आपको सरसों का तेल भी देंगे तो वह बिना मिलावट का तेल है, यदि कोई दाल भी देंगी तो वह भी छानबीन के देगीं। उनके पास साफ सफाई से बनाया हुआ ओरिजिनल समान है, विभाग से एक मंच मिला है उस मंच के माध्यम से मैं विश्वास करता हूं कि निश्चित रूप से यह समूह और हमारी बहन उन्नति करेंगे।
कार्यक्रम का अध्यक्ष मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि आगामी दिनों में हमारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व दिपावली, धनतेरस का कार्यक्रम होगा और इसमें महिलाओं के अंदर उद्यमिता की शक्ति को विकसित करने के लिए यह सरस मेला का आयोजन आज मण्डलीय सरस मेला का आयोजन यहां पर किया गया है। मेले में लगाये गए स्वयं सहायता समूह के स्टॉल्स मा0 जनप्रतिनिधीगणों के साथ मैंने भ्रमण किया उसमें लगता है कि जो महिलाओं द्वारा यहां पर कार्य किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से बहुत ही उत्साहवर्धक है बहुत ही प्रशंसनी है। मैं आशा करता हूं कि इसमें सहभागिता करने वाली सभी महिला उद्यमियों को अच्छी मार्केट यहां पर अवेलेबल होगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज जिला प्रशासन द्वारा यह जो सरस मेला का आयोजन दीपावली के समय पर किया गया है, उसका निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के और शहरी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार लगातार एक नया प्लेटफॉर्म देकर के स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, जिस तरह से एक ओर जैसे के माननीय विधायक जी ने भी बताया कि जंक फूड की तरफ हमारे बच्चे आजकल जा रहे हैं पिज्जा/बर्गर जबकि हमारे देश का खान-पान नहीं है। वहीं मिनिट्स को लेकर के हमारे कई स्वयं सहायता समूह है वह मोटे अनाज को प्रोत्साहन करते हुए उसके लिए बराबर कार्य कर रहे हैं।
रामा निरंजन सदस्य विधान परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने के लिए सरस मेला एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि जीविका ने समाज में बड़ा बदलाव लाया है। जीविका दीदियों ने समाज के नव निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रही हैं। ग्रामीण विकास विभाग जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं ऋण लेकर स्वरोजगार कर रही हैं और अब उनकी पहचान लखपति दीदी के तौर पर भी होने लगी है।
धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त एनआरएलएम ब्रजमोहन अम्बेड ने करते हुए कहा कि सरस मेला के माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन एवं एक बहुद्देशीय बाज़ार उपलब्ध कराना इस आयोजन का उद्देश्य है। यहां आकर ग्रामीण परिवेश की महिलाएं एक कुशल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने आगंतुक अतिथियों, स्टॉल धारकों , आगंतुकों एवं प्रेस प्रतिनिधियों को आगमन एवं प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद , डीसी मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रबन्धक एनआरएलएम सचिन वर्मा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।