सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की भिडंत में बाइक सवार कपड़ा व्यवसाई की मौत, चाचा भतीजे गंभीर रूप घायल..

Ranjeet Rathor

May 28, 2025

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

दमोह.जिले के रनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत रनेह-बंधा मार्ग सिद्ध बाबा के समीप बुधवार शाम दो बाइकों की भिडंत होने से बाइक सवार कपड़ा व्यवसाई सुभाष वार्ड हटा निवासी विनोद पिता जगन्नाथ असाटी उम्र 65 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,

जबकि तेज रफ्तार में बाइक सवार चाचा भतीजे बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए रनेह अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल वही 108 नाम मिलाने से प्राइवेट वाहन से भर्ती किया गया है. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर चंद्र कुमार द्वारा दोनों चाचा भतीजे का इलाज खबर लिखे जाने तक जारी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा बालकृष्ण उर्फ बल्लू प्रताप कमला प्रसाद उम्र 30 वर्ष और भतीजा श्रीकांत पिता चिन्नू लाल उम्र 22 वर्ष निवासी बलेह में बालकृष्ण की हालत गंभीर है, दोनों शादी समारोह में शामिल होने हो रहे थे. वहां घटनास्थल पर मृत हुए विनोद असाटी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाई की जा रही है.रनेह से नितिन कड़ेरा की खास रिपोर्ट

Share