19 घंटे की कटौती ने बढ़ा दी लोगों की मुश्किलें
रिपोर्ट- राम प्रकाश वर्मा
बलरामपुर। विकासखंड श्रीदत्तगंज के जिगना विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम मुजहना में मंगलवार रात्रि लगभग 2 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जो बुधवार रात 9 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी थी। करीब 19 घंटे से बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी में ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया है।
अंधेरे में डूबे गांव में लोग रातभर जागते रहे। गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग और बीमार सबसे अधिक परेशान हैं। मोबाइल चार्ज न होने से संचार व्यवस्था प्रभावित हो गई है। पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है।
ग्रामीण रूपेश वर्मा, विजय गुप्ता, खैराती, मक़सूद आदि ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो कोई कर्मचारी आया और न ही कोई जवाब मिला। जिगना विद्युत उपकेंद्र और जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने नाराजगी जताई।
इस संबंध में जब जिगना उपकेंद्र के जेई राम चरित्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लाइन ठीक करने के लिए कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।