लखनऊ-पुराने लखनऊ में ट्रैफिक को सुधारने और ऐतिहासिक स्थलों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन और कई चौराहों का औचक निरीक्षण किया। कोनेश्वर महादेव चौराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा और केजीएमयू चौराहा पर मंडलायुक्त ने ट्रैफिक सुधारने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने हेरिटेज जोन में बड़े वाहन के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। टीले वाली मस्जिद से हुसैनाबाद छोटा इमामबाड़ा तक पर्यटकों के लिए पैदल यात्रा और गोल्फ कार्ट सुविधा का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यात्री हेरिटेज एरिया का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकें, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
भारी वाहनों और अवैध पार्किंग पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भारी वाहनों का संचालन बड़े इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा तक पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों के परमिट निरस्त करने और भारी चालान लगाने की बात कही।
चौराहों के सुदृढ़ीकरण की योजना
चौक चौराहा, चरक चौराहा और केजीएमयू चौराहा पर यातायात सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने ब्लैक टॉप पर अवैध कब्जों और पार्किंग को तुरंत हटाने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक प्रबल कुमार सिंह, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।