डीएम कार्यालय के सामने अनशन पर नव युवक, जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा साहब!

[ad_1]

  • क्या गरीबों की जमीनों पर इसी तरह होता रहेगा कब्जा, मूकदर्शक क्यों बना प्रशासन पुलिस, लेखपाल! 

एसके सोनी

रायबरेली। जनपद में अवैध कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहे, रसूखदार गरीबों की जमीन पर कब्जा करने में तनिक भी हिचकिचाते नहीं क्यों कि आज कल जिसका सिस्टम मजबूत, वह कुछ भी कर सकता है। सरकारी जमीनों पर आदेशों के बावजूद खेती की जा रही है, एक ऐसे ही सिस्टम के तहत एक गरीब की भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जाकर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए एक नव युवक अपनी वृद्ध मां के लिए अनशन पर बैठकर डीएम से न्याय मांग रहा है।

डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि पीड़िता प्रेमा एक गरीब वृद्ध महिला है। पीड़िता के पति भूमि गाटा सं 560 निवासी अनरुद्धपुर थाना भदोखर रायबरेली के 1/4 भाग के हिरसेदार थे जिनकी मृत्यु हो गई है, पीड़िता उनकी वैध वारिश है।पीड़िता के हिस्से की जमीन अरसा पूर्व बंटवारे में अलग कर दी गई थी जिसमें वह काबिज है। पीड़िता की उसी भूमि और अंश पर घनश्याम उर्फ निहाल उक्त गांव निवासी जबरन कब्जा कर पक्का मकान निर्माण कर रहे है।

पीड़िता कई बार न्याय मांग चुकी है। लेकिन निर्माण कार्य रोका नहीं जा रहा है। न्या न मिलने पर पीड़ित परिवार निर्माण कार्य रोकने व अपनी जमीन पर कब्जा वापस पाने के लिए अब जिला अधिकारी की चौखट के सामने अनशन पर बैठ गया, उसका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो इसी तरह अनशन जारी रहेगा। पीड़ित कई दिन से अनशन पर है, अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को कब न्याय मिलता है यह तो समय ही तय करेगा।

[ad_2]

Source link

Share