14 फरवरी 2025
अवैध नर्सिंग होम्स कि 7 दिन में जाँच नहीं हुई तो मंडल आयुक्त या जिलाधिकारी कि गाड़ी के सामने लेट कर करेंगे विरोध प्रदर्शन
झांसी। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मंडल आयुक्त एवं जिला अधिकारी को भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बुन्देलखण्ड में धड़ल्ले से बिना नक्शा पास करवाए एवं गैर भू उपयोग वाली भूमि पर निर्माण कर अवैध नर्सिंग होम्स कार्य कर रहे है।बिना अग्नि शमन की नर्सिंग होम के लिए बनी नियमावली के विपरीत मात्र छोटा सा यन्त्र लगवाकर अग्नि शमन विभाग अनुमति पत्र जारी कर रहा है। प्रदूषण विभाग को कोई लेना देना नही है कि चिकित्सीय अपशिष्ट को कैसे और कहां नष्ट किया जाए तथा नर्सिंग होम में प्रदूषण की स्तिथि कैसी है ये जांच की ही नहीं जाती। वही दवाएं लिखी जाती है जो संबंधित चिकित्सक के नर्सिंग होम में स्थापित केमिस्ट की दुकान पर ही मिलती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैसे अनुमति जारी कर अवैध नर्सिंग होम्स का संचालन करवा रहे है इन सभी गंभीर विषयों पर अनेक बार मुख्यमंत्री, मंडल आयुक्त एवं जिला अधिकारी से शिकायत करने पर जांच के नाम पर जांच करके शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
संबंधित अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के जांच के आदेशों की अव्हेलना कर स्थानीय अपनी जेब भरते है जिस कारण प्राइवेट नर्सिंग होम्स इतनी कमियों के बाबजूद धडेल्ले से कार्य कर रहे है।
उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर अगर 7 दिन के भीतर बुन्देलखण्ड के नर्सिंग होम्स की बिंदुवार एवं विस्तृत जांच नहीं कराई गई तो बाध्य होकर मण्डल आयुक्त या जिला अधिकारियों कि गाड़ी के सामने लेट कर विरोध करने के लिए बाध्य होगे क्योकि किसीभी बुंदेली को काल के आकाल मृत्यु में जाते हुये नहीं देख सकते है |
ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान, अनिल कश्यप , नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर, बी एल भास्कर एडवोकेट,सेंकी साहू, कुलवंत सिंह खालसा सुरेंद्र यादव, प्रभु दयाल कुशवाहा सईदा बेगम, नसीम जहाँ, तोसीबा खान, दरक्सा खान, मुनिया आदि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।