पति ने पत्नी पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, जिंदा जलाने की कोशिश, बेटी भी झुलसी

आरोपी पति और रिश्तेदार फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी

रिपोर्ट- राम प्रकाश वर्मा

बलरामपुर। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महदेइया बाजार स्थित नई बस्ती गांव में शनिवार देर रात घरेलू विवाद ने दिल दहलाने वाली घटना का रूप ले लिया। आरोपी पति कल्लू ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी बुच्चा पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह 85 फीसदी झुलस गईं। पास में सो रही 18 वर्षीय बेटी निशा भी आग की चपेट में आकर घायल हो गई। छोटी बेटी शबनम (13) को मां ने धक्का देकर बचा लिया, जबकि बहू शबा ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही रात में सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह और एडिशनल एसपी नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। गंभीर रूप से झुलसी बुच्चा को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला से जिला अस्पताल और फिर बहराइच रेफर किया गया। निशा का भी इलाज जारी है। पीड़िता के बेटे बबलू ने बताया कि परिवार छत पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे पिता कल्लू व एक रिश्तेदार हसरु ने मां पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर वह जागा और शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता के दूसरे बेटे डब्ल्यू ने तहरीर देकर आरोपी पति कल्लू और रिश्तेदार हसरु के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़िता के घर लोगों की भारी भीड़ है।

सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के बेटे डब्ल्यू की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

Share