झांसी महानगर: नागरा के एम एस राजपूत कॉलेज में गृहकर समाधान एवं गृहकर वसूली कैम्प सम्पन हुआ

Bobby Chawla

December 19, 2024

­गृहकर समाधान एवं गृहकर वसूली कैम्प सम्पन

झाँसी! प्रेमनगर नगरा में स्थित एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज में झाँसी नगर निगम,झाँसी द्वारा आयोजित गृहकर समाधान एवं गृहकर वसूली कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्र के जनमानस लोग एवं नगरवासियों की समस्या का समाधान किया साथ ही कुछ उच्च अधिकारियों से संबंधित गृहकर के लिए शिकायत प्रार्थना पत्र लिए गए व गृहकर जमा किया गया तथा इस अवसर पर प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,आशीष चौकसे सभासद,ठा.अरुण सिंह प्रबंधक, श्रवण तिवारी पूर्व सभासद,अर्जुन सिंह,श्याम सुंदर अवस्थी,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,नजाकत अली,आदेश चतुर्वेदी,रामबाबू सरावगी,ए.सलीम खान,मनोज बाजपेयी व झाँसी नगर निगम से अधिकारी गण में कौशल किशोर कर अधीक्षक,श्रीमती रितु कुशवाहा आर.आई.,जितेंद्र कुशवाहा आर.आई.,विनोद यादव कर जमा कर्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share