हैदर अली कर रहे है KGN फिल्म मे अंग्रेज पुलिस का रोल
झांसी! हैदर अली एक्टर ने बताया की वो KGN फिल्म मे अंग्रेज पुलिस का रोल कर रहे है। इस फिल्म के डायरेक्टर जग्गी सर जी है जो मुंबई के फेमस डायरेक्टर मे से है। हैदर अली ने बताया डायरेक्टर जग्गी सर जी बहुत अच्छे है जो हर कलाकार को अच्छी तरह समझाकर शूट करते है अगर कोई गलती करता है तो उसे प्यार से समझाते है।हैदर अली ने बताया की हाल ही मे उनकी भूल भूलैया 3 मूवी आयी है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। हैदर अली ने बताया की KGN फिल्म की शूटिंग ओरछा, पारीछा,बरुआसागर ओर मरोड़ गांव के आस पास हुई है। हैदर अली ने बताया की इस फिल्म मे ईमाम का रोल मनोज बक्शी जी कर रहे है जिन्होने बजरंगी भाईजान फिल्म मे पुलिस का रोल किया था। हैदर अली ने बताया इस फिल्म मे हीरो का रोल अतुल सिंह राजपूत कर रहे है। हैदर अली ने बताया की KGN फिल्म मे बुदेलखंड के कलकारों मे अनिल सिंह कप्तान,अजय मिश्रा,टिंकू जूनियर गोविंदा,अनिल साहू,राम खटीक ,दीपक ठाकुर,लोकेन्द्र आदि कलाकार काम कर रहे है।हैदर अली ने बताया उन्होंने इस फिल्म मे अंग्रेज पुलिस का रोल किया है।KGN फिल्म का पूरा नाम ख्वाजा गरीब नवाज़ है।हैदर अली ने बताया की फिल्म बहुत ही अच्छी है आप इसे देखेंगे तो आपको बहुत अच्छी लगेगी। हैदर अली ने बताया की उनके कैरियर की 17 वी फिल्म है। आज जो वो इस मुकाम पर है ऊपर वाले पर भरोसा रखने ओर माँ बाप की इज़्ज़त करने से है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।