आयकर कर्मचारी महासंघ गोरखपुर में सहायक जोनल सचिव आशुतोष तिवारी का भव्य स्वागतl

लखनऊ में आयकर कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के 15 वें महाधिवेशन में आयकर कर्मचारी महासंघ के जोन एवं सर्किल का चुनाव संपन्न हुआ ।
चुनाव में, आयकर कर्मचारी महासंघ, गोरखपुर के सहायक जोनल सचिव के पद पर आशुतोष तिवारी को पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चयनित किया गया, जो आशुतोष तिवारी के आयकर महासंघ के प्रति कर्मठता, विश्वसनीयता एवं लोकप्रियता को दर्शाता है। सहायक जोनल सचिव के पद पर रहते हुए श्री तिवारी गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़ एवं मऊ जिलों के आयकर कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेंगे |
आज आयकर कार्यालय, गोरखपुर में सहायक जोनल सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर आशुतोष तिवारी का आयकर कर्मचारी महासंघ, गोरखपुर के सचिव मनोज यादव, शाखा अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, शाखा उपाध्यक्ष मनीष कुमार, शाखा उपसचिव सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष विशाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया| आयकर कर्मचारियों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को निजी समस्या मानकर उसका निराकरण करने में आशुतोष तिवारी का प्रयास सर्वथा ही सराहनीय रहा है । इस अवसर पर नव निर्वाचित सहायक जोनल सचिव आशुतोष तिवारी ने अपने अभिभाषण में संगठन की मजबूती, कर्मचारी हित, बेहतर कार्यालय संरचना एवं मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया |
स्वागत समारोह में आतिफ रजा, अखिलेश रमन, श्रीमती कमलावती, सर्वेश कुमार, नीरज श्रीवास्तव, चंदन मिश्रा, सुश्री गूंजा, विनय सिंह भी उपस्थित रहे | गोरखपुर से मोहम्मद अकमल की रिपोर्ट

Share