एनटीपीसी सिंगरौली में दुर्गा पुजा एवं दशहरा पर्व का हुआ भव्य आयोजन

Santosh Kumar Rajak

October 14, 2024

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र 

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दुर्गा पुजा समिति द्वारा दुर्गा पुजा बड़े श्रद्धाभाव एवं आस्था से आयोजित किया गया। इस वर्ष एनटीपीसी सिंगरौली में शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा किया गया था।

एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत विहार कॉलोनी टाउनशिप में स्थित दुर्गा पुजा पंडाल में षष्ठी तिथि से नवमी तिथि तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


इसी क्रम में शारदीय नवरात्रि की षष्ठी एवं सप्तमी तिथि को स्थानीय बच्चों एवं एनटीपीसी के कर्मचारियों द्वारा नृत्य, संगीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित जनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया गया।

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी तिथि के पावन अवसर पर सभी आस-पास के आम जनों में खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तत्पश्चात् देवी जागरण एवं सुंदर झाँकी का भी भव्य आयोजन किया गया।

एनटीपीसी सिंगरौली में विजयादशमी के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख व श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, एवं अन्य महाप्रबंधक गण, आदि ने प्रभु श्री राम की आरती की और इसके बाद स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा श्री राम एवं रावण के युद्ध का नाट्य मंचन किया गया।

तत्पश्चात् बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक के रूप में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। तदुपरान्त हजारों ग्रामवासियों एवं दर्शकों के मनोरंजन हेतु गगनचुंबी क्रैकर शो का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पटाखों से विभिन्न प्रकार की मनोरंजक कलाकृति बनाई गई। इसके पश्चात् राजीव अकोटकर व श्रीमती पीयूषा अकोटकर द्वारा सभी नाट्य मंचन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

एनटीपीसी सिंगरौली में दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमानित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हेतु शक्तिनगर थाना के पुलिस कर्मी, एनटीपीसी सिंगरौली यूनिट के सीआईएसएफ़ कर्मी, आंतरिक सेक्युर्टी कर्मियों को भारी संख्या में तैनात किया गया था। इस अवसर पर अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस के खरे, महाप्रबंधक, (चिकित्सा सेवाएँ), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस एवं ऐश डाइक मैनेजमेंट), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वनिता समाज की सदस्याएँ, एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के सदस्य, पूजा समिति के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

Share